एक दम ऐसे ही... . कोई किसी के दिल में भला कैसे उतरता होगा ? सोचता था , भला कोई किसी के लिये कैसे मरता होगा ? . कैसे हो जाती होंगी रूहें तक ए...
एक दम ऐसे ही...
.
कोई किसी के दिल में भला कैसे उतरता होगा ?
सोचता था , भला कोई किसी के लिये कैसे मरता होगा ?
.
कैसे हो जाती होंगी रूहें तक एक ही जिस्म में उतर कर...
कैसे करतो होंगे लोग प्यार एक दूसरे से टूट कर बिखर कर...
.
कैसे कोई ताउम्र साथ रहने के वादे किसी अंजान से करता होगा...
कैसे कोई बन कर नदी खुद समन्दर में उतरता होगा ?
.
जब लगी दिल की मोहब्बत के रंग में रंग गई मेरी...
तब समझ आया के ऐसे ही कोई प्यार करता होगा |
.
दिल की सूखी हुई ज़मीं पर भी काई अहसासों की बिछ जाती है...
बस उस पर मेरी तरह कोई मोहब्बत में फिसलता होगा...
.
जैसे मैने किया ऐसे ही कोई टूट कर किसी को प्यार करता होगा...
.
धीरज झा...
धीरज झा
.
कोई किसी के दिल में भला कैसे उतरता होगा ?
सोचता था , भला कोई किसी के लिये कैसे मरता होगा ?
.
कैसे हो जाती होंगी रूहें तक एक ही जिस्म में उतर कर...
कैसे करतो होंगे लोग प्यार एक दूसरे से टूट कर बिखर कर...
.
कैसे कोई ताउम्र साथ रहने के वादे किसी अंजान से करता होगा...
कैसे कोई बन कर नदी खुद समन्दर में उतरता होगा ?
.
जब लगी दिल की मोहब्बत के रंग में रंग गई मेरी...
तब समझ आया के ऐसे ही कोई प्यार करता होगा |
.
दिल की सूखी हुई ज़मीं पर भी काई अहसासों की बिछ जाती है...
बस उस पर मेरी तरह कोई मोहब्बत में फिसलता होगा...
.
जैसे मैने किया ऐसे ही कोई टूट कर किसी को प्यार करता होगा...
.
धीरज झा...
धीरज झा
COMMENTS