माँ जन्मदिन मुबारक हो... . ये तमाम परेशानिया , ये दुख ये तकलीफें ये सब अपना दम तोड़ देती हैं ये सब मुझे मुस्कुराने से तब रोक ही नही पातीं जब...
माँ जन्मदिन मुबारक हो...
.
ये तमाम परेशानिया , ये दुख ये तकलीफें ये सब अपना दम तोड़ देती हैं ये सब मुझे मुस्कुराने से तब रोक ही नही पातीं जब आपकी मुस्कुराहट मेरे आँखों के होती है , जब आपका स्नेही हाथ मेरे सर को सहलाता है | मैं उस वक्त सब भूल जाता हूँ |
मैं बेहद भावुक हूँ कई बार भावुक्तावष बहुत सी गलतियाँ अंजाने में कर जाता हूँ पर आपने उन गलतियों के लिये आज तक कभी डाँटा भी नही बस समझाया प्रेम से हर बार समझाया जितनी बार गलतियाँ कीं उतनी बार सर पर हाथ फेर कर समझाया और मैं समझा मैं हर बार समझा | मैं खोटा.सिक्का हूँ शायद मगर मुझ पर ये अटूट विश्वास कहाँ से और कैसे कर पाती हैं आप हर बार कहती हैं " तुम हिम्मत मत हारो तुममे वो है जो सब में नही होती , तुम बहुत आगे बढ़ोगे बेटा बस हिम्मत मत हारना | " और ये शब्द मुझ टूटे हुये हो फिर जोड़ देते हैं |
हम जानते हैं पापा के बिना आप अधूरी हो गई हैं | सच कहूँ तो शायद जीने की लालसा भी उतनी ना बची आप में | आपका वो दुख आपकी वो चीखें कई बार रात रात सोने नही देतीं | पिता का जाना सबसे बड़ा दुख था मगर उस से भी ज़्यादा अगर कुछ दुखता है तो.आपका वो अधूरापन जो आपकी सूनी माँग बनावटी मुस्कुराहटों और छुपी हुई उदासियों में साफ दिखता है मगर उसके बावजूद भी हम सबके लिये खुद को मजबूत बना लेना हर दम मुस्कुराते रहना ये आपके सिवा कोई नही कर सकता माँ |
जानती हैं माँ , अपनी माँ की तो हर कोई इज़्जत करता है मगर हम आपको प्यार और आपकी इज्ज़त एक औरत के रूप में भी करते हैं आपके त्याग आपके धैर्य आपके समर्पण इन सब के लिये आपकी इज़्जत हमेशा से वहाँ रही जहाँ शायद हम भगवान को भी ना रख पायें |
माँ आपकी ज़रूरत हमें आज भी उतनी है और हमेशा रहेगी जितना जन्म के बाद थी हम आज भी आपके बिना कुछ भी नही हैं | ज़िंदगी का सबसे बड़ा सपना है आपको खुशियाँ देना | अब तो पापा के हिस्से के सपने भी आपके हैं | बस अपना स्नेह अपनी ममता हमेशा बनाये रखिये माँ |
आपके जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाऐं और साथ ही दुआ एक स्वस्थ और खुशहाल ज़िंदगी की अब भगवान और दुख ना दिखाये आपको....

हम सब आप से बहुत प्यार करते हैं माँ...
.
धीरज झा...
धीरज झा
.
ये तमाम परेशानिया , ये दुख ये तकलीफें ये सब अपना दम तोड़ देती हैं ये सब मुझे मुस्कुराने से तब रोक ही नही पातीं जब आपकी मुस्कुराहट मेरे आँखों के होती है , जब आपका स्नेही हाथ मेरे सर को सहलाता है | मैं उस वक्त सब भूल जाता हूँ |
मैं बेहद भावुक हूँ कई बार भावुक्तावष बहुत सी गलतियाँ अंजाने में कर जाता हूँ पर आपने उन गलतियों के लिये आज तक कभी डाँटा भी नही बस समझाया प्रेम से हर बार समझाया जितनी बार गलतियाँ कीं उतनी बार सर पर हाथ फेर कर समझाया और मैं समझा मैं हर बार समझा | मैं खोटा.सिक्का हूँ शायद मगर मुझ पर ये अटूट विश्वास कहाँ से और कैसे कर पाती हैं आप हर बार कहती हैं " तुम हिम्मत मत हारो तुममे वो है जो सब में नही होती , तुम बहुत आगे बढ़ोगे बेटा बस हिम्मत मत हारना | " और ये शब्द मुझ टूटे हुये हो फिर जोड़ देते हैं |
हम जानते हैं पापा के बिना आप अधूरी हो गई हैं | सच कहूँ तो शायद जीने की लालसा भी उतनी ना बची आप में | आपका वो दुख आपकी वो चीखें कई बार रात रात सोने नही देतीं | पिता का जाना सबसे बड़ा दुख था मगर उस से भी ज़्यादा अगर कुछ दुखता है तो.आपका वो अधूरापन जो आपकी सूनी माँग बनावटी मुस्कुराहटों और छुपी हुई उदासियों में साफ दिखता है मगर उसके बावजूद भी हम सबके लिये खुद को मजबूत बना लेना हर दम मुस्कुराते रहना ये आपके सिवा कोई नही कर सकता माँ |
जानती हैं माँ , अपनी माँ की तो हर कोई इज़्जत करता है मगर हम आपको प्यार और आपकी इज्ज़त एक औरत के रूप में भी करते हैं आपके त्याग आपके धैर्य आपके समर्पण इन सब के लिये आपकी इज़्जत हमेशा से वहाँ रही जहाँ शायद हम भगवान को भी ना रख पायें |
माँ आपकी ज़रूरत हमें आज भी उतनी है और हमेशा रहेगी जितना जन्म के बाद थी हम आज भी आपके बिना कुछ भी नही हैं | ज़िंदगी का सबसे बड़ा सपना है आपको खुशियाँ देना | अब तो पापा के हिस्से के सपने भी आपके हैं | बस अपना स्नेह अपनी ममता हमेशा बनाये रखिये माँ |
आपके जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाऐं और साथ ही दुआ एक स्वस्थ और खुशहाल ज़िंदगी की अब भगवान और दुख ना दिखाये आपको....

हम सब आप से बहुत प्यार करते हैं माँ...
.
धीरज झा...
धीरज झा
COMMENTS