कुछ बाते प्रेम के सपनों की... . " क्या हुआ बड़े उदास हो ? " " नही उदास नही हूँ , बस कुछ सोच रहा था | " " क्या सोच र...
कुछ बाते प्रेम के सपनों की...
.
" क्या हुआ बड़े उदास हो ? "
" नही उदास नही हूँ , बस कुछ सोच रहा था | "
" क्या सोच रहे हो , ज़रा हमे भी बताओ हम भी सुनें की किस बात ने इतना असर आप पर डाल दिया की हमारे होने पर भी आपकी उदासी गई नही | "
" नही कुछ खास नही बस तुमसे कुछ पूछना था , आगे की प्लैनिंग | "
" आगे की क्या प्लैनिंग , दो बेटे एक बेटी या दो बेटियाँ एक बेटा , पहले ही सोच लिया है हमने | "
" हाहाहाहाहा , नही पगली उस से पहले वाली प्लैनिंग की बात कर रहा हूँ , वैसे मेरा ऐसा सोचना नही महंगाई बहुत है , पहले बेटी हुई तो बस एक बेटी बेटा हुआ तो एक और बेटी की कोशिश जुड़वा हुये तो सबसे बढ़िया | "
" हाँ ये भी सही है | अच्छा बताओ ना क्या पूछना था ? "
" अच्छा ये बताओ , फिलहाल एक किराए का घर , एक सिंपल बेड , एक छोटा फ्रिज , एक ओवन , एक ठीक ठाक सा टी वी ये सब से फिलहाल काम चल जायेगा ना , प्रॉमिस मैं कुछ सालों में बाकी का सामान भी धीरे धीरे जमा कर लूँगा | तुम्हे ज़्यादा की आदत है ये कम है जानता हूँ पर प्यार में थोड़ी दिक्कत तो झेलनी पड़ती है ना | "
" नही , इतना काफी नही है | "
" तो फिर और क्या बोलो ना , मैं वो भी लिस्ट में जोड़ लूँ बस शादी कर लो और अडजस्ट कर लेना थोड़ा वादा है कुछ सालों में सब पूरा कर दूँगा |
" एक फैन भी , नही तो कम से कम हाथ का पंखा तो ज़रूर गर्मी में ज़रूरत पड़ेगी | " मुस्कुराते हुये
" मैं कूलर लगवा दूँगा | तुम बहुत प्यारी हो | " आँख में आँसू भरते हुये |
" हाँ क्योंकी तुम प्यार ही इतना करते हो प्यारा बनना ही पड़ता है | " आँसू पोंछ कर गले लगाते हुये...
प्रेम अगर सच में प्रेम है तो उससे खूबसूरत कुछ भी नही |
.
धीरज झा....
धीरज झा
.
" क्या हुआ बड़े उदास हो ? "
" नही उदास नही हूँ , बस कुछ सोच रहा था | "
" क्या सोच रहे हो , ज़रा हमे भी बताओ हम भी सुनें की किस बात ने इतना असर आप पर डाल दिया की हमारे होने पर भी आपकी उदासी गई नही | "
" नही कुछ खास नही बस तुमसे कुछ पूछना था , आगे की प्लैनिंग | "
" आगे की क्या प्लैनिंग , दो बेटे एक बेटी या दो बेटियाँ एक बेटा , पहले ही सोच लिया है हमने | "
" हाहाहाहाहा , नही पगली उस से पहले वाली प्लैनिंग की बात कर रहा हूँ , वैसे मेरा ऐसा सोचना नही महंगाई बहुत है , पहले बेटी हुई तो बस एक बेटी बेटा हुआ तो एक और बेटी की कोशिश जुड़वा हुये तो सबसे बढ़िया | "
" हाँ ये भी सही है | अच्छा बताओ ना क्या पूछना था ? "
" अच्छा ये बताओ , फिलहाल एक किराए का घर , एक सिंपल बेड , एक छोटा फ्रिज , एक ओवन , एक ठीक ठाक सा टी वी ये सब से फिलहाल काम चल जायेगा ना , प्रॉमिस मैं कुछ सालों में बाकी का सामान भी धीरे धीरे जमा कर लूँगा | तुम्हे ज़्यादा की आदत है ये कम है जानता हूँ पर प्यार में थोड़ी दिक्कत तो झेलनी पड़ती है ना | "
" नही , इतना काफी नही है | "
" तो फिर और क्या बोलो ना , मैं वो भी लिस्ट में जोड़ लूँ बस शादी कर लो और अडजस्ट कर लेना थोड़ा वादा है कुछ सालों में सब पूरा कर दूँगा |
" एक फैन भी , नही तो कम से कम हाथ का पंखा तो ज़रूर गर्मी में ज़रूरत पड़ेगी | " मुस्कुराते हुये
" मैं कूलर लगवा दूँगा | तुम बहुत प्यारी हो | " आँख में आँसू भरते हुये |
" हाँ क्योंकी तुम प्यार ही इतना करते हो प्यारा बनना ही पड़ता है | " आँसू पोंछ कर गले लगाते हुये...
प्रेम अगर सच में प्रेम है तो उससे खूबसूरत कुछ भी नही |
.
धीरज झा....
धीरज झा
COMMENTS