अच्छा है जो हँसते हो मुस्कुराते हो पर इतना याद रखना कोई शख्स तुम्हारे लिए आँसू बहा रहा है । खुशी के गीत गाते हो गुनगुनाते हो पर इतना याद रखन...
अच्छा है जो हँसते हो मुस्कुराते हो
पर इतना याद रखना
कोई शख्स तुम्हारे लिए आँसू बहा रहा है ।
खुशी के गीत गाते हो गुनगुनाते हो
पर इतना याद रखना
कोई शक्स तुम्हारे लिए
दर्द से लबरेज़ गज़लें बना रहा है ।
तुम बनते जा रहे हो शान महफिलों की
और एक वो है जो
तन्हाईयों को किस्से सुना रहा है ।
तुम्हारे पास वक्त ही नही है
और वो है जो सिर्फ
तुम्हारा ही इंतज़ार किए जा रहा है ।
धीरज झा
पर इतना याद रखना
कोई शख्स तुम्हारे लिए आँसू बहा रहा है ।
खुशी के गीत गाते हो गुनगुनाते हो
पर इतना याद रखना
कोई शक्स तुम्हारे लिए
दर्द से लबरेज़ गज़लें बना रहा है ।
तुम बनते जा रहे हो शान महफिलों की
और एक वो है जो
तन्हाईयों को किस्से सुना रहा है ।
तुम्हारे पास वक्त ही नही है
और वो है जो सिर्फ
तुम्हारा ही इंतज़ार किए जा रहा है ।
धीरज झा
COMMENTS