जुनूनी और जुनून जुनूनी लोगों ने अपने जुनून पाले हैं उस माँ की तरह जो पालती है दुनिया से बचा कर अपने हद से ज़्यादा शरारती बच्चे को । वो माँ ...
जुनूनी और जुनून
जुनूनी लोगों ने अपने
जुनून पाले हैं
उस माँ की तरह
जो पालती है
दुनिया से बचा कर
अपने हद से ज़्यादा
शरारती बच्चे को ।
वो माँ जानती है
उसका बच्चा शरारती नही
है औरों के मुकाबले
ज़्यादा फुर्तीला ज़्यादा काबिल
इसी वजह से अलग सा है
और बच्चों से
जुनून भी है उसी
बच्चे की तरह
औरों से अलग
जिसकी पहचान रखता है
सिर्फ वो जुनूनी इंसान
हर घांटे नफे से ऊपर
हर ज़रूरत से ज़रूरी
हर काम से कीमती
होता है ये जुनून
जिसे दूसरे नही
पाते समझ
जुनून सर पर सवार हो
फिर मौत भी ऐसे ही
मर जाने से होती है
एक दम अलग ।
मिलता है मन को
सुकून ये सोच कर
हमने जो चाहा
उसे पाने की हद से
आगे तक कोशिश तो की
तो सुनों मुझे भी
फर्क नही पड़ता
तुम सब की बातों से
तानों से , मुँह बिचकाने से
क्योंकी मेरा जुनून
मोहब्बत है , जो अलग है
तुम्हारे कामों तुम्हारे नियमों से
मगर मुझे ये तड़प भरा
सुकून देता है
और मैं जुनूनी रखता
हूँ अपने जुनून को
ज़माने से बचा कर ।
धीरज झा
जुनूनी लोगों ने अपने
जुनून पाले हैं
उस माँ की तरह
जो पालती है
दुनिया से बचा कर
अपने हद से ज़्यादा
शरारती बच्चे को ।
वो माँ जानती है
उसका बच्चा शरारती नही
है औरों के मुकाबले
ज़्यादा फुर्तीला ज़्यादा काबिल
इसी वजह से अलग सा है
और बच्चों से
जुनून भी है उसी
बच्चे की तरह
औरों से अलग
जिसकी पहचान रखता है
सिर्फ वो जुनूनी इंसान
हर घांटे नफे से ऊपर
हर ज़रूरत से ज़रूरी
हर काम से कीमती
होता है ये जुनून
जिसे दूसरे नही
पाते समझ
जुनून सर पर सवार हो
फिर मौत भी ऐसे ही
मर जाने से होती है
एक दम अलग ।
मिलता है मन को
सुकून ये सोच कर
हमने जो चाहा
उसे पाने की हद से
आगे तक कोशिश तो की
तो सुनों मुझे भी
फर्क नही पड़ता
तुम सब की बातों से
तानों से , मुँह बिचकाने से
क्योंकी मेरा जुनून
मोहब्बत है , जो अलग है
तुम्हारे कामों तुम्हारे नियमों से
मगर मुझे ये तड़प भरा
सुकून देता है
और मैं जुनूनी रखता
हूँ अपने जुनून को
ज़माने से बचा कर ।
धीरज झा
COMMENTS