उम्मीद लगाने वाला बेबस नही है । मुर्ख नही है वो जिसने सबसे छुपाई हुई बात आपके सामने ला पटकी । उसने आपको अपना समझा आपसे उम्मीद लगाई भरोसा दिख...
उम्मीद लगाने वाला बेबस नही है । मुर्ख नही है वो जिसने सबसे छुपाई हुई बात आपके सामने ला पटकी । उसने आपको अपना समझा आपसे उम्मीद लगाई भरोसा दिखाया क्योंकी आपके हौंसले के दो बोल बोल देने भर से उसे तस्सली होने लगती है की सब ठीक होगा आपने कहा है तो सब ठीक हो ही जाएगा । वो आप पर बोझ नही बन रहा बस अपनेपन का हक जता कर उम्मीद लगाए बैठा है ।
उसकी उम्मीद मत तोड़िए उससे झूठ मत बोलिए आपका उसकी मदद ना कर सकने शाला सच उसे उतनी तकलीफ नही देगा जितना आपका बोला झूठ । मुसीबत में आपका साथ ही बहुत है ।
धीरज झा
उसकी उम्मीद मत तोड़िए उससे झूठ मत बोलिए आपका उसकी मदद ना कर सकने शाला सच उसे उतनी तकलीफ नही देगा जितना आपका बोला झूठ । मुसीबत में आपका साथ ही बहुत है ।
धीरज झा
COMMENTS