किसी इंसान को पसंद करने के कितने ही कारण हो सकते हैं । अगर आप किसी को किसी एक कारण की वजह हे ही नापसन्द कर दो तो मैं समझता हूँ आप पूरी तरह...
किसी इंसान को पसंद करने के कितने ही कारण हो सकते हैं । अगर आप किसी को किसी एक कारण की वजह हे ही नापसन्द कर दो तो मैं समझता हूँ आप पूरी तरह से विकसित नही हुए अपनी समझ पर थोड़ा वक्त देना चाहिए आपको ।
जिस स्तर पर एक इंसान बस दो पैसे कमा कर ज़िंदगी की तीन मूल चीज़ें रोटी कपड़ा मकान में उलझ कर अपनी ज़िंदगी बिता देता है उस स्तर से किसी का ऊपर और ऊपर और ऊपर इतना ऊपर उठना की विश्व में हर कोई उसे उसके नाम से जाने वाकई में एक ऐसा काम है जो बहुतों को प्रेरणा दे सकता है । आप सोच सकते हैं ऐसे इंसान ने ऊपर उठते हुए क्या क्या झेला होगा किस किस कठिनाई का सामना किया होगा मगर फिर भी हिम्मत नही हारी आगे बढ़ा और उस जगह पर बैठ गया जहाँ बैठने के लिए एक आम इंसान को ना जाने कितने जन्म लेने पड़ें ।
मैं एक पार्टी से हट कर एक ओहदे को एक तरफ कर के बस उस एक इंसान के व्यक्तित्व का कद्रदान हूँ जिसने इतिहास रचा जिसने वो कर दिखाया जो उसके लिए कभी उसके सपनों की हद से बाहर रहा होगा । मैं जब भी हारने लगता हूँ खुद से खुद की परेशानियों से तो बस इतना सोचता हूँ जब वो चाय बेच कर कठिनाईयों को लांघ कर देश के सर्वोच्च पद पर बैठ सकता है तो क्या मैं ये मामुली सी परेशानियों को पार नही कर सकता ।
बहुत आलोचक हैं बहुत लोग नफ़रत करते हैं कहते हैं फैकता है माना की फेंकता है पर ये सोचिए की किस ऊँचाई से फैंक रहा है जो आप लपकने को तैयार बैठे हैं । हम जैसा इंसान कह दे मैं देश में ये बदलाव ले आऊँगा वो कर दूँगा तो कौन सुनेगा भाई । सुनी भी उसकी जाती है जिसकी आवाज़ बुलंद हो ।
मैने किसी पार्टी का समर्थन नही किया कभी ना मैं करना चाहता हूँ क्योंकी मुझे सब एक जैसे लगते हैं । मगर मैं प्रशंसक हूँ उस महानायक का जिसकी वजह से देश को उसकी खो रही पहचान वापिस मिली जिसने विदेश की धरती पर तिरंगे को उसका सम्मान दिलाया और भारत माता की जय के नारों से देश की आवाज़ बुलंद करवाई । मुझे उस इंसान से प्रेरणा मिलती है । मैं उसकी सकारात्मक्ता का कायल हूँ । बाकी कमियाँ किस मे नही हैं । पर उनके बावजूद मुझे पार्टी और पद से हट कर ये इंसान बेहद पसंद है ।
गुमनामी के अंधेरों को चीर कर देश का सबसे चमकता चेहरा बनने वाले , चाय से विश्व के इतने विशाल लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री के पद पर बैठने वाले उस महानायक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रदास मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

जिस स्तर पर एक इंसान बस दो पैसे कमा कर ज़िंदगी की तीन मूल चीज़ें रोटी कपड़ा मकान में उलझ कर अपनी ज़िंदगी बिता देता है उस स्तर से किसी का ऊपर और ऊपर और ऊपर इतना ऊपर उठना की विश्व में हर कोई उसे उसके नाम से जाने वाकई में एक ऐसा काम है जो बहुतों को प्रेरणा दे सकता है । आप सोच सकते हैं ऐसे इंसान ने ऊपर उठते हुए क्या क्या झेला होगा किस किस कठिनाई का सामना किया होगा मगर फिर भी हिम्मत नही हारी आगे बढ़ा और उस जगह पर बैठ गया जहाँ बैठने के लिए एक आम इंसान को ना जाने कितने जन्म लेने पड़ें ।
मैं एक पार्टी से हट कर एक ओहदे को एक तरफ कर के बस उस एक इंसान के व्यक्तित्व का कद्रदान हूँ जिसने इतिहास रचा जिसने वो कर दिखाया जो उसके लिए कभी उसके सपनों की हद से बाहर रहा होगा । मैं जब भी हारने लगता हूँ खुद से खुद की परेशानियों से तो बस इतना सोचता हूँ जब वो चाय बेच कर कठिनाईयों को लांघ कर देश के सर्वोच्च पद पर बैठ सकता है तो क्या मैं ये मामुली सी परेशानियों को पार नही कर सकता ।
बहुत आलोचक हैं बहुत लोग नफ़रत करते हैं कहते हैं फैकता है माना की फेंकता है पर ये सोचिए की किस ऊँचाई से फैंक रहा है जो आप लपकने को तैयार बैठे हैं । हम जैसा इंसान कह दे मैं देश में ये बदलाव ले आऊँगा वो कर दूँगा तो कौन सुनेगा भाई । सुनी भी उसकी जाती है जिसकी आवाज़ बुलंद हो ।
मैने किसी पार्टी का समर्थन नही किया कभी ना मैं करना चाहता हूँ क्योंकी मुझे सब एक जैसे लगते हैं । मगर मैं प्रशंसक हूँ उस महानायक का जिसकी वजह से देश को उसकी खो रही पहचान वापिस मिली जिसने विदेश की धरती पर तिरंगे को उसका सम्मान दिलाया और भारत माता की जय के नारों से देश की आवाज़ बुलंद करवाई । मुझे उस इंसान से प्रेरणा मिलती है । मैं उसकी सकारात्मक्ता का कायल हूँ । बाकी कमियाँ किस मे नही हैं । पर उनके बावजूद मुझे पार्टी और पद से हट कर ये इंसान बेहद पसंद है ।
गुमनामी के अंधेरों को चीर कर देश का सबसे चमकता चेहरा बनने वाले , चाय से विश्व के इतने विशाल लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री के पद पर बैठने वाले उस महानायक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रदास मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

COMMENTS