ज़रा सुनो तुम तू किस से खूबसूरत है कौन है तुझ से हसीं मैने कभी जाना नही क्योंकी तेरे सिवा खूबसूरत किसी को माना नही किसका रंग गोरा किस...
ज़रा सुनो तुम
तू किस से खूबसूरत है
कौन है तुझ से हसीं
मैने कभी जाना नही
क्योंकी तेरे सिवा
खूबसूरत किसी को माना नही
किसका रंग गोरा किसका सांवला है
दिल को क्या मतलब ये तो बावला है
तुझ में ही मैने सातों रंग देखे
तेरे सिवा कोई और रंग पहचाना नही
तेरे बाद खूबसूरत किसी को माना नही
लोग क्या कह रहे हैं
मुझको उसकी परवाह कहाँ है
तू जिस जगह मेरे साथ हो
मेरा तो वही जहाँ है
तू कभी खुद को सोच कर
कम या ज़्यादा घबराना नही
तेरे सिवा खूबसूरत किसी को माना नही
तेरे ही साथ बिताना है मुझको
अपना हर जनम
तेरे ही वास्ते करता हूँ
अपना हर करम
तू ही मंज़िल है मेरी
किसी और रस्ते मुझे जाना नही
तेरे सिवा खूबसूरत किसी को माना नही
धीरज झा
तू किस से खूबसूरत है
कौन है तुझ से हसीं
मैने कभी जाना नही
क्योंकी तेरे सिवा
खूबसूरत किसी को माना नही
किसका रंग गोरा किसका सांवला है
दिल को क्या मतलब ये तो बावला है
तुझ में ही मैने सातों रंग देखे
तेरे सिवा कोई और रंग पहचाना नही
तेरे बाद खूबसूरत किसी को माना नही
लोग क्या कह रहे हैं
मुझको उसकी परवाह कहाँ है
तू जिस जगह मेरे साथ हो
मेरा तो वही जहाँ है
तू कभी खुद को सोच कर
कम या ज़्यादा घबराना नही
तेरे सिवा खूबसूरत किसी को माना नही
तेरे ही साथ बिताना है मुझको
अपना हर जनम
तेरे ही वास्ते करता हूँ
अपना हर करम
तू ही मंज़िल है मेरी
किसी और रस्ते मुझे जाना नही
तेरे सिवा खूबसूरत किसी को माना नही
धीरज झा
COMMENTS