प रनाम कईसे हैं आप ? माँ दुर्गा के असिर्बाद इहाँ सब ठीक है । तनिका दिन से मन बड़ा घबरा रहा था तो सोचे आपको चिट्ठी लीख लें । फोन पर ओतना ...
परनाम
कईसे हैं आप ? माँ दुर्गा के असिर्बाद इहाँ सब ठीक है । तनिका दिन से मन बड़ा घबरा रहा था तो सोचे आपको चिट्ठी लीख लें । फोन पर ओतना बात नही कर होता ना । जभिए आपका फोन आता है घर के सब लोग जुट जाता है । आ हम नही चाहते कि ओकरा सब के सामने अईसा ओईसा कोनो बात करें । परभात बहुत जिद करता है घुमने का । सोचे थे एमकी आप छुट्टी पर आऐंगे तो कहीं घूमने चला जाएगा लेकिन सत्यानास हो ऊ पकिस्तनिया सब के जो एतना बड़का बबाल कर के छुट्टिआ केंसिल करबा दिए । परभात रोज पूछता है पपा कहिआ आऐंगे । ओकर ईसकूल के बस्ता फाट गया है । तीन बेर सी दिए पर पता नही कईसे फाड़ लेता है । बाबू के डाक्टरो के देखाना है लेकिन सब पईसा खरच हो गया । हर महीना घर के लोन बला किस्त चला जाता है ऊपर से महगांई एतना है कि का बताऐं । आपको त कहे थे मत बनबाइए अभी घर । छत चूता था ओकरे मरम्मत करा दिए होते त काम चल जाता पर आपही का जिद था । पर चलिए एगो चीज त बन गया न ।
हम जानते हैं आप एकेगो कमाने बाले हैं घर में मगर का करें तंगी का हाल कहें तो कहें किस से । दुर्गा माई के कसम हमको अपने ना पढ़ने का सबसे जादा अफसोस अभिए होता है । कास पढ़े होते त हमहूँ कुछ कमा लेते । देखते हैं ऊ मास्टरनी जीट बूट झाड़ के आती है । दू घन्टा हेने होने करती है आ पंडह हजार रूपइआ महिना उठा लेती है । पर अब का करें नही हैं पढ़े तो नही पढ़े ।
अरे हम त भूलिए गए, जोन बात खातिर खत लिख रहे ऊहे नही बताए । सुने हैं कोनो सर जी का एसटराईक हुआ है आ नेता सब ओकर भिडिओ मांग रहा है । अईसा का है ऊ भिडिओ में जेकरा ला सब हो हल्ला किए हैं । जब आईएगा त ऊ भिडिओ लेते आईएगा । आ ऊ गुलटेनमा के मेहरारू कह रही थी के लड़ाई होने बाला है पकिस्तान से । सुनिए ई लड़ाई झगड़ा में कुछो नही रखा लेकिन जदि लड़ाई हुआ न त मन से लड़िएगा आ 20 25 गो के मारिए के आईएगा । हम इहाँ सब संभाल लेंगे । जानते हैं एगो फौजी जे होता है न ऊ अकेला फौज से नही जुड़ा होता, ओकरा साथ ओकर बीबी बच्चा बाप मतारी सब जुड़े होते हैं । जब टी बी पर कोनो फौजी का ई खबर सुनते हैं न कि गोली लगा आ सहीद हो गया त कसम से अत्मा कलपने लगता है लेकिन जब ऊ सहीद के लिए आधा देस को रोता देखते हैं त कसम से बड़ा घमन्ड होता है कि हमहूँ एगो फौजी के मेहरारू हैं, ऊ फौजी जिकरा चलते पूरा देस चैन से सोता है ।
हर बेर जब आप आते हैं तो देखते हैं कि आपके मन में हम लोगों को ले के एगो डर रहता है आ ई भी जानते हैं कि ऊ डर अई बात का है कि जदि आपको कुछो हो गया त हमरा सबके का होगा । हम बस इहे कहेंगे कि आप ऊ डर को हटा दिजिए काहे कि डर के आप अपना फरज अच्छा से नही निभा पाऐंगे । दुर्गा माई आपको कुछो नही होने देगी आ जदि भगबान का कुछो अऊरो मरजी हुआ तबो तैयार हैं काहे कि देस पहिले है । परभतबो फौजिए बनेगा हम सोच लिए हैं । आप बस भारत माता के सेबा करिए बाकि चिंता न करिएगा । बाकि घर घिरस्ती है त कम जादा त चलता रहेगा । आप बस बेफिकिर रहिए आ अपना फरज निभाईए ।
आपको कोनो जबरदस्ती नही भेजा है फौज में आप आ आप जैसा सब अपना देसप्रेम के चलते फौज में गए हैं जो कि देस के लिए कुछो कर सकें । हम आ पूरा परिबार आपके आ देस के बिच में कभो नही आएगा । बस एकेगो बिनती है कि महौल सांत होते जल्दि आईएगा । हमको सरम आ रहा है कहने में लेकिन आपके करेज से सटने का बड़ा मन करता है । इसीलिए जल्दि आने का कोसिस करिएगा । बाकि सब ठीक है । खत का जबाब खते से दिजिएगा काहे कि खत में ऊ सब लिख हो जाता है जोन बात हमसे फोन पर नही बोला जाता । आपके खत के इंतजार रहेगा ।
आपकी कमला
धीरज झा
कईसे हैं आप ? माँ दुर्गा के असिर्बाद इहाँ सब ठीक है । तनिका दिन से मन बड़ा घबरा रहा था तो सोचे आपको चिट्ठी लीख लें । फोन पर ओतना बात नही कर होता ना । जभिए आपका फोन आता है घर के सब लोग जुट जाता है । आ हम नही चाहते कि ओकरा सब के सामने अईसा ओईसा कोनो बात करें । परभात बहुत जिद करता है घुमने का । सोचे थे एमकी आप छुट्टी पर आऐंगे तो कहीं घूमने चला जाएगा लेकिन सत्यानास हो ऊ पकिस्तनिया सब के जो एतना बड़का बबाल कर के छुट्टिआ केंसिल करबा दिए । परभात रोज पूछता है पपा कहिआ आऐंगे । ओकर ईसकूल के बस्ता फाट गया है । तीन बेर सी दिए पर पता नही कईसे फाड़ लेता है । बाबू के डाक्टरो के देखाना है लेकिन सब पईसा खरच हो गया । हर महीना घर के लोन बला किस्त चला जाता है ऊपर से महगांई एतना है कि का बताऐं । आपको त कहे थे मत बनबाइए अभी घर । छत चूता था ओकरे मरम्मत करा दिए होते त काम चल जाता पर आपही का जिद था । पर चलिए एगो चीज त बन गया न ।
हम जानते हैं आप एकेगो कमाने बाले हैं घर में मगर का करें तंगी का हाल कहें तो कहें किस से । दुर्गा माई के कसम हमको अपने ना पढ़ने का सबसे जादा अफसोस अभिए होता है । कास पढ़े होते त हमहूँ कुछ कमा लेते । देखते हैं ऊ मास्टरनी जीट बूट झाड़ के आती है । दू घन्टा हेने होने करती है आ पंडह हजार रूपइआ महिना उठा लेती है । पर अब का करें नही हैं पढ़े तो नही पढ़े ।
अरे हम त भूलिए गए, जोन बात खातिर खत लिख रहे ऊहे नही बताए । सुने हैं कोनो सर जी का एसटराईक हुआ है आ नेता सब ओकर भिडिओ मांग रहा है । अईसा का है ऊ भिडिओ में जेकरा ला सब हो हल्ला किए हैं । जब आईएगा त ऊ भिडिओ लेते आईएगा । आ ऊ गुलटेनमा के मेहरारू कह रही थी के लड़ाई होने बाला है पकिस्तान से । सुनिए ई लड़ाई झगड़ा में कुछो नही रखा लेकिन जदि लड़ाई हुआ न त मन से लड़िएगा आ 20 25 गो के मारिए के आईएगा । हम इहाँ सब संभाल लेंगे । जानते हैं एगो फौजी जे होता है न ऊ अकेला फौज से नही जुड़ा होता, ओकरा साथ ओकर बीबी बच्चा बाप मतारी सब जुड़े होते हैं । जब टी बी पर कोनो फौजी का ई खबर सुनते हैं न कि गोली लगा आ सहीद हो गया त कसम से अत्मा कलपने लगता है लेकिन जब ऊ सहीद के लिए आधा देस को रोता देखते हैं त कसम से बड़ा घमन्ड होता है कि हमहूँ एगो फौजी के मेहरारू हैं, ऊ फौजी जिकरा चलते पूरा देस चैन से सोता है ।
हर बेर जब आप आते हैं तो देखते हैं कि आपके मन में हम लोगों को ले के एगो डर रहता है आ ई भी जानते हैं कि ऊ डर अई बात का है कि जदि आपको कुछो हो गया त हमरा सबके का होगा । हम बस इहे कहेंगे कि आप ऊ डर को हटा दिजिए काहे कि डर के आप अपना फरज अच्छा से नही निभा पाऐंगे । दुर्गा माई आपको कुछो नही होने देगी आ जदि भगबान का कुछो अऊरो मरजी हुआ तबो तैयार हैं काहे कि देस पहिले है । परभतबो फौजिए बनेगा हम सोच लिए हैं । आप बस भारत माता के सेबा करिए बाकि चिंता न करिएगा । बाकि घर घिरस्ती है त कम जादा त चलता रहेगा । आप बस बेफिकिर रहिए आ अपना फरज निभाईए ।
आपको कोनो जबरदस्ती नही भेजा है फौज में आप आ आप जैसा सब अपना देसप्रेम के चलते फौज में गए हैं जो कि देस के लिए कुछो कर सकें । हम आ पूरा परिबार आपके आ देस के बिच में कभो नही आएगा । बस एकेगो बिनती है कि महौल सांत होते जल्दि आईएगा । हमको सरम आ रहा है कहने में लेकिन आपके करेज से सटने का बड़ा मन करता है । इसीलिए जल्दि आने का कोसिस करिएगा । बाकि सब ठीक है । खत का जबाब खते से दिजिएगा काहे कि खत में ऊ सब लिख हो जाता है जोन बात हमसे फोन पर नही बोला जाता । आपके खत के इंतजार रहेगा ।
आपकी कमला
धीरज झा
COMMENTS