प्रेम मेरे लिए क्या है ? या यूँ कहूँ तुम्हारा प्रेम मेरे लिए क्या है ? अचानक से किसी सफर पर मेरी आँखों के सामने एक प्रेमी जोड़े का ऑटो में ...
प्रेम मेरे लिए क्या है ?
या यूँ कहूँ तुम्हारा प्रेम मेरे लिए क्या है ?
अचानक से किसी सफर पर
मेरी आँखों के सामने एक प्रेमी जोड़े का
ऑटो में बैठे देखना और देखना
उनका एक दूसरे से अटखेलियाँ करना
हँसना पूरी दुनिया को दर किनार कर
एक दूसरे में खो जाते देख कर
उनकी जगह खुद को महसूस कर के
जिस्म के हर पुर्ज़े में बेवजह अपार खुशी की लहर का दौड़ जाना प्रेम है
बैठे बैठे अपनी तनख्वाह में
तुम्हारे आने के बाद की सारी
प्लैनिंग सेट कर के तुम्हे भविष्य
में खुश रखने की प्लैनिंग कर के
खुद खुश होना प्रेम है
तुम्हारे हाथों के खाने को महसूस करना
और सोचना कि एक दिन तुम मेरे लिए बनाओगी स्वादिष्ट खाना जिसे
मुझे खाता देख उतर आया करेगा
सुकून तुम्हारी आँखों में और उस सुकून को सोच खुद सुकून
से भर जाना प्रेम है
तुम्हारी मुस्कुराती तस्वीर को एक टक
देखते रहना और अपने आप मुस्कुरा देना प्रेम है
छोटी छोटी बातें जो खुशी की बड़ी
वजह बन जाया करें वो सब प्रेम है
मेरे लिए प्रेम हो तुम और सिर्फ तुम्हारी खुशी
धीरज झा
या यूँ कहूँ तुम्हारा प्रेम मेरे लिए क्या है ?
अचानक से किसी सफर पर
मेरी आँखों के सामने एक प्रेमी जोड़े का
ऑटो में बैठे देखना और देखना
उनका एक दूसरे से अटखेलियाँ करना
हँसना पूरी दुनिया को दर किनार कर
एक दूसरे में खो जाते देख कर
उनकी जगह खुद को महसूस कर के
जिस्म के हर पुर्ज़े में बेवजह अपार खुशी की लहर का दौड़ जाना प्रेम है
बैठे बैठे अपनी तनख्वाह में
तुम्हारे आने के बाद की सारी
प्लैनिंग सेट कर के तुम्हे भविष्य
में खुश रखने की प्लैनिंग कर के
खुद खुश होना प्रेम है
तुम्हारे हाथों के खाने को महसूस करना
और सोचना कि एक दिन तुम मेरे लिए बनाओगी स्वादिष्ट खाना जिसे
मुझे खाता देख उतर आया करेगा
सुकून तुम्हारी आँखों में और उस सुकून को सोच खुद सुकून
से भर जाना प्रेम है
तुम्हारी मुस्कुराती तस्वीर को एक टक
देखते रहना और अपने आप मुस्कुरा देना प्रेम है
छोटी छोटी बातें जो खुशी की बड़ी
वजह बन जाया करें वो सब प्रेम है
मेरे लिए प्रेम हो तुम और सिर्फ तुम्हारी खुशी
धीरज झा
COMMENTS