दिवाली आ गई सबके चेहरों पर खुशियाँ हैं । सबकी एक ही वजह वो है दिवाली । जिनके पास खुश होने की कोई वजह नही वो भी खुश हैं क्योंकि आज दिवाली है ...
दिवाली आ गई सबके चेहरों पर खुशियाँ हैं । सबकी एक ही वजह वो है दिवाली । जिनके पास खुश होने की कोई वजह नही वो भी खुश हैं क्योंकि आज दिवाली है । दिवाली मतलब बच्चपन की यादें, दिवाली मतलब बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान, दिवाली मतलब मिठाईयाँ, दिवाली मतलब रौशनी, सबका एक ही मतलब वो है खुशियाँ । तो आईए खुशियाँ बाँटते हैं दिवाली मनाते हैं ।
दिवाली है पड़ोसन सजेगी धजेगी टाॅप क्वालटी का पटाखा लगेगी । मगर तुम साले आज भी उसे देखता ही रह जाओगे । दिल की बात आज भी ज़ुबां पर ना ला पाओगे । बहुत हिम्मत जुटा कर बस हैपी दिवाली कह पाओगे और बदले में उसकी एक मुस्कुराहट पा कर सारी रात अपने अरमानों को जगाओगे । चलो तुम्हारी दिवाली तो फिर से हमेशा की तरह ही होने वाली है पर फिर भी मेरी तरफ से तुम सब लौंडों को हैपी दिवाली ।
इस बार भी घर नही जा पाए ना ? माँ की याद आ रही होगी ? वो बच्चपन की मस्ती, पटाखों का शोर सब थोड़ा थोड़ा सेंटी कर देगा । फिर कोई अफ़लातून यार एक बोतल उठा लाएगा और दिवाली को रंगीन बनाएगा । पीते हो तो जम के पीओगे नही तो चखने पर ही जिओगे । मगर कुछ भी हो घर तो घर है याद तो आएगी ही । घर से दूर रह रहे सभी भाईयों को दिवाली मुबारक हो ।
अपने घर परिवार से दूर सरहदों पर खड़े अपने जान की बाज़ी लगाने वाले जवान जिन्होने इस साल फिर अपने घर वालों से बच्चों से झूठ बोला कि वो आऐंगे इस दिवाली मगर हमारी और हमारी सुरक्षा की वजह से फिर वो नही मना पाए अपने परिवार संग दिवाली, उन सबको दिवाली की दिल से शुभकामनाएं और उनके लंबे जीवन की कामना करता हूँ ।
उन सबको दिवाली मुबारक जिन्हे मुबारकबाद देने कि कोई ज़ेहमत नही उठाता । वो जो आज के दिन में भी किसी अंधेरे कोने में पड़े अपनी पेट की आग को समझा के सुलाने कि कोशिश कर रहे होंगे । वो जिनकी उम्मीदों के दीये में आज भी भरपूर तेल नही पड़ा, उन सबको दिवाली की दिल से बधाई और एक कोशिश रहेगी आज उनमें खुशियाँ बांटने की ।
उन सब बूढ़े दादा दादी को दिवाली मुबारक जिनके बच्चों ने आज के दिन भी हंस के नही बात की जो आज अपने पुराने दिनों को याद कर के रोए ।
उन सब असहाय बच्चों को दिवाली मुबारक जो आम बच्चों की तरह दिवाली नही मना सकते । उन्हे प्यार से गले से लगा कर दिवाली की शुभकामनाएं ।
मेरी ज़िंदगी को नई रौशनी देने वाली, जिसके आते ही सारे अंधेरे मिट जाते हैं जो मेरे लिए खुद एक दिवाली है मेरी उस दिवाली को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं । अगली दिवाली साथ साथ हो ।
मेरे आस पड़ोस, अच्छे बुरे, दुश्मन, दोस्त, सामने के दोस्त फेसबुक दोस्त, माँओं, बहनों, भाईयों आदि सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं । भगवान आपके जीवन से दुख परेशानियों का अंधेरा मिटा कर खुशियों की रौशनी करें । खूब मज़े से दिवाली मनाईए और साथ में बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखिएगा ।
शुभ दिवाली सुरक्षित दिवाली
धीरज झा
दिवाली है पड़ोसन सजेगी धजेगी टाॅप क्वालटी का पटाखा लगेगी । मगर तुम साले आज भी उसे देखता ही रह जाओगे । दिल की बात आज भी ज़ुबां पर ना ला पाओगे । बहुत हिम्मत जुटा कर बस हैपी दिवाली कह पाओगे और बदले में उसकी एक मुस्कुराहट पा कर सारी रात अपने अरमानों को जगाओगे । चलो तुम्हारी दिवाली तो फिर से हमेशा की तरह ही होने वाली है पर फिर भी मेरी तरफ से तुम सब लौंडों को हैपी दिवाली ।
इस बार भी घर नही जा पाए ना ? माँ की याद आ रही होगी ? वो बच्चपन की मस्ती, पटाखों का शोर सब थोड़ा थोड़ा सेंटी कर देगा । फिर कोई अफ़लातून यार एक बोतल उठा लाएगा और दिवाली को रंगीन बनाएगा । पीते हो तो जम के पीओगे नही तो चखने पर ही जिओगे । मगर कुछ भी हो घर तो घर है याद तो आएगी ही । घर से दूर रह रहे सभी भाईयों को दिवाली मुबारक हो ।
अपने घर परिवार से दूर सरहदों पर खड़े अपने जान की बाज़ी लगाने वाले जवान जिन्होने इस साल फिर अपने घर वालों से बच्चों से झूठ बोला कि वो आऐंगे इस दिवाली मगर हमारी और हमारी सुरक्षा की वजह से फिर वो नही मना पाए अपने परिवार संग दिवाली, उन सबको दिवाली की दिल से शुभकामनाएं और उनके लंबे जीवन की कामना करता हूँ ।
उन सबको दिवाली मुबारक जिन्हे मुबारकबाद देने कि कोई ज़ेहमत नही उठाता । वो जो आज के दिन में भी किसी अंधेरे कोने में पड़े अपनी पेट की आग को समझा के सुलाने कि कोशिश कर रहे होंगे । वो जिनकी उम्मीदों के दीये में आज भी भरपूर तेल नही पड़ा, उन सबको दिवाली की दिल से बधाई और एक कोशिश रहेगी आज उनमें खुशियाँ बांटने की ।
उन सब बूढ़े दादा दादी को दिवाली मुबारक जिनके बच्चों ने आज के दिन भी हंस के नही बात की जो आज अपने पुराने दिनों को याद कर के रोए ।
उन सब असहाय बच्चों को दिवाली मुबारक जो आम बच्चों की तरह दिवाली नही मना सकते । उन्हे प्यार से गले से लगा कर दिवाली की शुभकामनाएं ।
मेरी ज़िंदगी को नई रौशनी देने वाली, जिसके आते ही सारे अंधेरे मिट जाते हैं जो मेरे लिए खुद एक दिवाली है मेरी उस दिवाली को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं । अगली दिवाली साथ साथ हो ।
मेरे आस पड़ोस, अच्छे बुरे, दुश्मन, दोस्त, सामने के दोस्त फेसबुक दोस्त, माँओं, बहनों, भाईयों आदि सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं । भगवान आपके जीवन से दुख परेशानियों का अंधेरा मिटा कर खुशियों की रौशनी करें । खूब मज़े से दिवाली मनाईए और साथ में बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखिएगा ।
शुभ दिवाली सुरक्षित दिवाली
धीरज झा
COMMENTS