मुझे पूरी तरह से नहीं पता पर शायद 25 से 30 हज़ार तक तनख्वाह होती है एक फौजी की । इतनी तन्खवाह किसी छोटे मोटे बिजिनस या फिर प्राइवेट सेक्टर मे...
मुझे पूरी तरह से नहीं पता पर शायद 25 से 30 हज़ार तक तनख्वाह होती है एक फौजी की । इतनी तन्खवाह किसी छोटे मोटे बिजिनस या फिर प्राइवेट सेक्टर में मिल ही जाती है । इतना बड़ा देश है पेट पलने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं । फिर ये फौजी ना जाने क्यों जान गवाने के लिए सरहद पर खड़े हैं । भला इनको इतनी सर्दी, गर्मी, बारिश, धूप, गोलियों, बम गोलों, के बीच अपने माँ बाप, परिवार, नई नवेली दुल्हन, बच्चों से दूर रहने की क्या ज़रुरत है पता नहीं क्यों सनक सवार है इन पर ।
खैर हमको क्या, अच्छा मैं क्या कह रहा था न कि आज तो यार बैंक की लाईन इतनी लम्बी थी के पूछो मत भाई । हमारे पास साला कौन सा कला धन है जो हमें लाईनों के धक्के खिलवा रहे हैं । भला देश का होगा जान साली हमारी आफत में डाली है । ये बंद होना चाहिए यार हमसे देश के लिए लाईनों में नहीं लगा जाता भाई । प्रधानमंत्री अपना फैसला बदलें ।
धीरज झा
खैर हमको क्या, अच्छा मैं क्या कह रहा था न कि आज तो यार बैंक की लाईन इतनी लम्बी थी के पूछो मत भाई । हमारे पास साला कौन सा कला धन है जो हमें लाईनों के धक्के खिलवा रहे हैं । भला देश का होगा जान साली हमारी आफत में डाली है । ये बंद होना चाहिए यार हमसे देश के लिए लाईनों में नहीं लगा जाता भाई । प्रधानमंत्री अपना फैसला बदलें ।
धीरज झा
COMMENTS