प्यारी जिओ मैं भूल नहीं सकता कि तुम्हें पाने के लिए मैं किस कदर तड़पा था किस तरह अपने निकम्मे भाई ( Ankit Sharma )के आगे गिड़गिड़ाया था और कि...
प्यारी जिओ
मैं भूल नहीं सकता कि तुम्हें पाने के लिए मैं किस कदर तड़पा था किस तरह अपने निकम्मे भाई ( Ankit Sharma )के आगे गिड़गिड़ाया था और किस तरह मुफ्त बंट रही सिम के लिए मैं दो सौ रुपए दिए थे (जिसमे से सौ रुपए भाई खा गया था) । इतनी मुश्किलों के बाद जा कर मैने तुम्हें पाया था । फिर मैं ये कैसे भूल जाऊं कि तुम्हारे मिल जाने के बाद मैं जो कभी टू जी भी बचा बचा कर चलाया करता था उसने किस तरह तुम्हारे फ्री डाटा के समन्दर में गहराई तक गोते लगाए । वैसे मैं वो भी नहीं भूला जब तुम एक काॅल बात करने के लिए मुझ से सौ बार से ऊपर री डायल करवाया करते थे और मैने कई बार गुस्से में फोन फेंकने की भी कोशिश की मगर अपनी तंग जेब की तरफ देख कर अपने गुस्से को पी गया । पर इन सबके बावजूद मैने तुम्हारे फ्री डाटा के जम कर मजे लिए । तुमने मुझे कहीं अकेला महसूस नहीं होने दिया । प्राणप्यारी के व्यस्त हो जाने पर तुमने ही मुझे सहारा दिया ।
यू ट्यूब की तमाम दक्षिणी फिल्मों का आनंद तुमने ही मुझे कराया । जब जब हीरो हिरोईन के लिए लड़ा और एक घूसे में उसने दूश्मनों की फौज को धराशाई किया तब तब मेरे मन ने तुम्हें दुआएं दी हैं । अपने दुखी मन को मैं भला किसके पास ले जाकर शांत करता, मगर जब जब मैं दुखी हुआ तब तब तुमने अपनी माया से मुझे कपिल के पुराने ऐपिसोड दिखा कर मेरा मन बहलाया । सिर्फ़ तुम्हारी वजह से मैं पी जी के वाई फाई को लात मारता रहा । तुमने मुझे इंटरनेट रूपी अथाह बल प्रदान किया । तुमारे करम से ही मैने उन सभी रिश्तेदारों को फोन किया जिनसे मेरी बात हुए सदियां गुज़र गई थी । "तुम रखो मैं इधर से करता हूँ" ये अनमोल शब्द भी तुमारी ही देन हैं ।
मैं एक प्रेमी हूँ जिओ प्रिय, मैं बेवफा नहीं हो सकता । मैं जानता हूँ कभी कभी तुम्हारा नेटवर्क रुलाता है बहुत बुरा रुलाता है मगर रुलाती तो प्राणप्यारी मुझे और मैं प्राणप्यारी को भी हूँ तो इसका मतलब ये नहीं कि हम दोनों एक दूसरे को छोड़ दें । मैने चार महीने के करीब तुम से जम कर मज़े किया (मज़े का मतलब आनंद लिया) और अब जब तुम मुफ़्त की सेवा बंद कर रहे हो तो मैं कुछ रुपयों के लिए तुम्हें छोड़ किसी एअर टेल वोडाफोन आईडिया इत्यादि का हो जाऊं तो ये बेवफाई होगी तुमसे और मैं भले टूट जाऊं मगर बेवफा कभी नहीं हो सकता प्यारी जीओ । इसलिए मैं तुम्हारा प्राईम मेंबर बन गया हूँ और रीचार्ज भी करा लिया है, मैने बेवफाई नहीं की । हाँ लेकिन यदि तुम मुझे हद से ज़्यादा रुलाओगे तो याद रखना मेरा फ़ोन ड्यूल सिम वाला है भले मैं तुम्हें निकाल ना फेंकू मगर एक स्लोट में बिना रिचार्ज के रहने पर मजबूर कर सकता हूँ । इसलिए तुम से आग्रह है कि मेरी सुविधाओं का ख़्याल रखना ।
आशा करता हूँ तुम्हारे दस करोड़ उपभोगताओं में से करोड़ तो कम से कम वफ़ादार निकलें । और हाँ अब से मैं तुम्हारे द्वारा दिया हुआ नंबर याद रखूंगा और कोई मुझ से नंबर मांगेगा तो उसे ये नहीं कहूंगा कि "ये जिओ का नंबर है इसलिए याद नहीं, आप अपना नंबर दीजिए मैं मिसकाॅल कर देता हूँ ।"
तुम अपना ख़्याल रखना
तुम्हारा वफादार उपभोक्ता
7986360720
धीरज झा
मैं भूल नहीं सकता कि तुम्हें पाने के लिए मैं किस कदर तड़पा था किस तरह अपने निकम्मे भाई ( Ankit Sharma )के आगे गिड़गिड़ाया था और किस तरह मुफ्त बंट रही सिम के लिए मैं दो सौ रुपए दिए थे (जिसमे से सौ रुपए भाई खा गया था) । इतनी मुश्किलों के बाद जा कर मैने तुम्हें पाया था । फिर मैं ये कैसे भूल जाऊं कि तुम्हारे मिल जाने के बाद मैं जो कभी टू जी भी बचा बचा कर चलाया करता था उसने किस तरह तुम्हारे फ्री डाटा के समन्दर में गहराई तक गोते लगाए । वैसे मैं वो भी नहीं भूला जब तुम एक काॅल बात करने के लिए मुझ से सौ बार से ऊपर री डायल करवाया करते थे और मैने कई बार गुस्से में फोन फेंकने की भी कोशिश की मगर अपनी तंग जेब की तरफ देख कर अपने गुस्से को पी गया । पर इन सबके बावजूद मैने तुम्हारे फ्री डाटा के जम कर मजे लिए । तुमने मुझे कहीं अकेला महसूस नहीं होने दिया । प्राणप्यारी के व्यस्त हो जाने पर तुमने ही मुझे सहारा दिया ।
यू ट्यूब की तमाम दक्षिणी फिल्मों का आनंद तुमने ही मुझे कराया । जब जब हीरो हिरोईन के लिए लड़ा और एक घूसे में उसने दूश्मनों की फौज को धराशाई किया तब तब मेरे मन ने तुम्हें दुआएं दी हैं । अपने दुखी मन को मैं भला किसके पास ले जाकर शांत करता, मगर जब जब मैं दुखी हुआ तब तब तुमने अपनी माया से मुझे कपिल के पुराने ऐपिसोड दिखा कर मेरा मन बहलाया । सिर्फ़ तुम्हारी वजह से मैं पी जी के वाई फाई को लात मारता रहा । तुमने मुझे इंटरनेट रूपी अथाह बल प्रदान किया । तुमारे करम से ही मैने उन सभी रिश्तेदारों को फोन किया जिनसे मेरी बात हुए सदियां गुज़र गई थी । "तुम रखो मैं इधर से करता हूँ" ये अनमोल शब्द भी तुमारी ही देन हैं ।
मैं एक प्रेमी हूँ जिओ प्रिय, मैं बेवफा नहीं हो सकता । मैं जानता हूँ कभी कभी तुम्हारा नेटवर्क रुलाता है बहुत बुरा रुलाता है मगर रुलाती तो प्राणप्यारी मुझे और मैं प्राणप्यारी को भी हूँ तो इसका मतलब ये नहीं कि हम दोनों एक दूसरे को छोड़ दें । मैने चार महीने के करीब तुम से जम कर मज़े किया (मज़े का मतलब आनंद लिया) और अब जब तुम मुफ़्त की सेवा बंद कर रहे हो तो मैं कुछ रुपयों के लिए तुम्हें छोड़ किसी एअर टेल वोडाफोन आईडिया इत्यादि का हो जाऊं तो ये बेवफाई होगी तुमसे और मैं भले टूट जाऊं मगर बेवफा कभी नहीं हो सकता प्यारी जीओ । इसलिए मैं तुम्हारा प्राईम मेंबर बन गया हूँ और रीचार्ज भी करा लिया है, मैने बेवफाई नहीं की । हाँ लेकिन यदि तुम मुझे हद से ज़्यादा रुलाओगे तो याद रखना मेरा फ़ोन ड्यूल सिम वाला है भले मैं तुम्हें निकाल ना फेंकू मगर एक स्लोट में बिना रिचार्ज के रहने पर मजबूर कर सकता हूँ । इसलिए तुम से आग्रह है कि मेरी सुविधाओं का ख़्याल रखना ।
आशा करता हूँ तुम्हारे दस करोड़ उपभोगताओं में से करोड़ तो कम से कम वफ़ादार निकलें । और हाँ अब से मैं तुम्हारे द्वारा दिया हुआ नंबर याद रखूंगा और कोई मुझ से नंबर मांगेगा तो उसे ये नहीं कहूंगा कि "ये जिओ का नंबर है इसलिए याद नहीं, आप अपना नंबर दीजिए मैं मिसकाॅल कर देता हूँ ।"
तुम अपना ख़्याल रखना
तुम्हारा वफादार उपभोक्ता
7986360720
धीरज झा
COMMENTS