बेचारा नही हूँ 😊 मैं बस मायूस हूँ हारा नहीं हूँ तरस मत खाओ मुझ पर मैं कोई बेचारा नहीं हूँ ये तो अपना बन कर कुछ दोस्तों ने दिया है धक्का...
बेचारा नही हूँ 😊
मैं बस मायूस हूँ
हारा नहीं हूँ
तरस मत खाओ मुझ पर
मैं कोई बेचारा नहीं हूँ
ये तो अपना बन कर
कुछ दोस्तों ने दिया है धक्का
मैं अपनी गलतियों की वजह से
लड़खड़ाया नहीं हूँ
मत समझो कि तुम्हारे रहमों
का मोहताज हूँ मैं
मेरी तन्हाई संभाल लेगी मुझको
मैं कोई बेसहारा नहीं हूँ
ये तो मौके की तलाश में
घूम लेता हूँ इधर उधर
वरना फिदरत से
मैं कोई आवारा नहीं हूँ
तरस मत खाओ मुझ पर
मैं कोई बेचारा नहीं हूँ
धीरज झा
मैं बस मायूस हूँ
हारा नहीं हूँ
तरस मत खाओ मुझ पर
मैं कोई बेचारा नहीं हूँ
ये तो अपना बन कर
कुछ दोस्तों ने दिया है धक्का
मैं अपनी गलतियों की वजह से
लड़खड़ाया नहीं हूँ
मत समझो कि तुम्हारे रहमों
का मोहताज हूँ मैं
मेरी तन्हाई संभाल लेगी मुझको
मैं कोई बेसहारा नहीं हूँ
ये तो मौके की तलाश में
घूम लेता हूँ इधर उधर
वरना फिदरत से
मैं कोई आवारा नहीं हूँ
तरस मत खाओ मुझ पर
मैं कोई बेचारा नहीं हूँ
धीरज झा
COMMENTS