जी वन एक बेहतरीन कवि है और हर लम्हा उसकी बेहतरीन कविता ज़रूरी नहीं बेहतरीन कविताएं खुद में सिर्फ प्रेम ही समेट कर रखें यहाँ शब्दों म...
जीवन एक बेहतरीन कवि है
और हर लम्हा उसकी बेहतरीन कविता
ज़रूरी नहीं बेहतरीन कविताएं
खुद में सिर्फ प्रेम ही समेट कर रखें
यहाँ शब्दों में हो सकती है
मुस्कुराहटें, रुदन, हर्ष, विषाद, मिलन, विरह
जैसा कि मैंने कहा
जीवन एक बेहतरीन कवि है
और कवि होते हैं मनमौजी
मन की मौज उन्हें
जिस ओर बहा कर ले जाती है
वो रच देते हैं वैसे ही शब्द
ये कवि बहता है मन की मौज में
और तुम इस कवि की
मौज संग बहना सीखो
जब सुना रहा हो जीवन
अपनी सबसे बेहतरीन रचना
तुम उस बीच चुप रहना सीखो
इंतज़ार करो, आज छिड़ा है विरह का राग
तो कल मिलन के शब्द बरसेंगे
जो मन आज पुलकित हैं
कल वो अनायास तड़पेंगे
मैंने कहा है तुमसे कि
जीवन एक बेहतरीन कवि है
और कवि तो होते हैं पागल
तुम बस देखो कि कैसे
ये अपने शब्दों से लगवाते हैं ठहाके
और कैसे अनायास रो देते हैं
जो लोग ऊब कर मूंद लेते हैं आँखें
वो इस कवि की बेहतरीन रचनाओं
को सुन पाने का सुख खो देते हैं
हाँ जीवन एक बेहतरीन कवि है
और हर लम्हा उसकी बेहतरीन कविता
धीरज झा
Keywords :- Hindi Poem, Life, Struggle, Motivational
COMMENTS