गालियों को तालियों में बदलने का हुनर रोहित शर्मा से बेहतर किसके पास है । आज भी याद जब सब मज़ाक उड़ाते थे कि धोनी की कोई सीडी रखी है श...
गालियों को तालियों में बदलने का हुनर रोहित शर्मा से बेहतर किसके पास है । आज भी याद जब सब मज़ाक उड़ाते थे कि धोनी की कोई सीडी रखी है शर्मा और सर जडेजा ने तभी तो इतने ख़राब फार्म के बाद भी टीम में जगह मिल जा रही है । मगर आज वही रोहित शर्मा हैं जिनका गुण गाते नहीं थक रहें हम ।
मीडिया ने इतना तक कहा कि गर्लफ्रेंड से मिले धोखे ने रोहित की ज़िंदगी तबाह कर दी । लगातार ख़राब फार्म के बाद यही कयास लगाए जा सकते थे सो लगाए गये । आज वही रोहित शर्मा जिसका आकार मीडिया के हर प्रकार में ऊंचा दिखाया जा रहा है । रोहित शर्मा की सबसे खास बात ये रही कि वो टूटे नहीं । आलोचनाएं मिलीं, सुझाव मिले, कई सारी इंजरीज़ हुईं लेकिन शर्मा बेफिक्र से हो कर आगे बढ़ते गये ।
2013 से पहले का रोहित शर्मा जो हर पोजिशन पर आजमाए जाने के बाद 33.43 की औसत से मात्र 1978 रन बनाता है, साउथ अफ्रिका दौरे के समय पूरी सीरीज़ में केवल 29 रन बटोर पाता है वही रोहित शर्मा आज क्रिकेट विश्वकप के एक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा शतक और अब शायद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चर्चाएं बटोर रहा है । तीन डबल सैंचुरीज़ के साथ न भूतो न भविष्यती जैसा कीर्तीमान बना गया । और ये सब संभव हो पाया बस अपनी लगन से ।
शर्मा ने खुद कहा था '2013 से पहले मैं दूसरी तरह का बल्लेबाज था । मैंने बहुत कुछ बदला खुद में । यह एक नया अध्याय है ।' ये लगन है, मेहनत है । विराट कोहली और रोहित शर्मा मुझे इसीलिए पसंद हैं, अपनी मौज में बहते हैं ये लड़के । इन्हें घंटा फर्क नहीं पड़ता कि ट्रोलर्स क्या कहते हैं, मीडिया क्या कहती है । उन्हें पता है कि यहां के दर्शक कैसे हैं, ये कुछ भी याद नहीं रखते, न अच्छा न बुरा । इन्हें बस अभी के प्रदर्शन से मतलब है ।
जीवन यही तो है, आप सही हैं तो हैं । बस बढ़ते रहिए, बिना किसी की सुने । जो अच्छा है बटोर लीजिए जो बुरा है उसे देखिए ही मत । शर्मा जी के साथ भारतीय टीम को शुभकामनाएं । इसी तरह खेलते रहें और एक बार फिर विश्वकप ले आएं ।
धीरज झा
COMMENTS